लखनऊ (अभिषेक द्विवेदी, विशेष संवाददाता, ऊँ टाइम्स) यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा । बताया जा रहा है कि चारबाग स्टेशन से करीब 50 मीटर पहले खम्मन पीर ब्रिज के पास पंजाब के अमृतसर से बिहार के जयानगर जा रही शहीद एक्सप्रेस (4674) के दो कोच पटरी से उतर गए। आननफानन में आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। दोनों कोचों में करीब 155 यात्री सवार थे।
कोच के पटरी से उतरने पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्री बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम खुद पहुंचे।
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी डीआरएम त्रिपाठी के मुताबिक, दोनों कोचों में केवल 155 यात्री थे, उनके लिए व्यवस्था की गई थी। कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन अभी यार्ड से रवाना हुई थी और धीमी गति से चल रही थी। यह जांच का विषय है कि पटरी से उतरी कैसे। एक समिति बनाई जा रही है, जो मामले की जांच करके रिपोर्ट देगी, और दोषियों पर कार्रवाई भी किया जायेगा।