नई दिल्ली /सिद्धार्थनगर ( रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स) कुछ दिन पूर्व वाहन दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि हियुवा के देवी पाटनमण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता जी का इलाज के दौरान आज एम्स हास्पिटल, दिल्ली में देहान्त हो गया है! स्वर्गीय गुप्ता जी निहायत ही नेक और जनसेवी इन्सान थे!